श्रीवल्ली srivalli lyrics hindi

By good luck
0

 


श्रीवल्ली srivalli lyrics hindi

नज़रें मिलते ही नज़रों से

नज़रों को चुराए

कैसे ये हाय तेरी

जो तू  पलकों हो झुकाये


रबजो पोशीदा है

उस को निहारे तू

और जो गरवीदा है

उसको ताले तू


तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली

नैना मादक बर्फी

तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली

बातें करे दो हल्फी


सारा जमाना हैं मेरे पीछे

पर ये दीवाना हैं तेरे पीछे

सारे ये झुकने न दुन दुनिया के आगे

पर तेरी पायल देखूं

कर से सर नीचे


न तमन्ना हीरा पन्ना

मुझको है बस तेरी बनना

एक झलक तेरी आँखों में

ख्वाब सजा जाये


तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली

नैना मादक बर्फी

तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली

बातें करे दो हल्फी


तेरी सहेलियां सादा मामूली

उसके मुक़ाबले थोड़ी तू भली

जैसे ही सोलवां चढ़ जाये सावन

तू क्या हर लड़की दिक्खे फूलों की कलि


बांस पे लिपटी साड़ी

वो भी दिक्खे राज कुमारी

झुमके बिंदी और गजरे से

रूप निखार जाये


तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली

नैना मादक बर्फी

तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली

बातें करे दो हल्फी

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)